हैदराबाद, छह अगस्त (भाषा) श्रीलंका की एक महिला यात्री ने हैदराबाद में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक आव्रजन अधिकारी पर ‘ट्रांजिट हॉल्ट’ के दौरान उसे बार-बार फोन करने और परेशान करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
‘ट्रांजिट हॉल्ट’, यात्रा के दौरान थोड़े समय के लिए हवाई अड्डे पर रुकने या ठहरने को कहते हैं।
हवाई अड्डे पर तीन अगस्त को कुछ वक्त के लिए रुकी छात्रा ने दावा किया कि अधिकारी ने उसे फोन किया और शहर देखने के लिए अपने साथ हवाई अड्डे से बाहर चलने को कहा।
शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि जब वह आव्रजन काउंटर पर थी, तब अधिकारी ने उसे अपना नंबर दिया और कहा कि अगर उसे मदद की जरूरत हो तो वह उसे फोन कर सकती है।
महिला ने आरोप लगाया कि बाद में अधिकारी ने उसे कई बार फोन किया और उसे अपने साथ हवाई अड्डे की पार्किंग में चलने के लिए कहा।
छात्रा ने कहा कि उसने अपनी एक दोस्त को फोन किया, जिसने उसे पुलिस से संपर्क करने की सलाह दी।
पुलिस ने बताया कि उसकी शिकायत के आधार पर, चार जुलाई को अधिकारी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत पीछा करने का मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच जारी है।
भाषा सुरभि शोभना
शोभना