27 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

मप्र: मोटरसाइकिल चालक ने हेलमेट की जगह पहना दूध की टंकी का ढक्कन, पेट्रोल पंप सील

Newsमप्र: मोटरसाइकिल चालक ने हेलमेट की जगह पहना दूध की टंकी का ढक्कन, पेट्रोल पंप सील

इंदौर (मध्यप्रदेश), छह अगस्त (भाषा) इंदौर के एक पेट्रोल पंप पर सामने आई अजीबो-गरीब घटना में एक व्यक्ति अपने सिर पर हेलमेट की जगह दूध की टंकी का ढक्कन पहन कर मोटरसाइकिल में ईंधन भरवाता नजर आया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद ‘हेलमेट नहीं, तो पेट्रोल नहीं’ प्रतिबंधात्मक आदेश के उल्लंघन के कारण पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया है।

प्रशासन के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना शहर के पालदा क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप पर हाल में हुई, जब दूध बेचने वाले एक व्यक्ति ने अपनी मोटरसाइकिल पर लगी दूध की लोहे की टंकी का ढक्कन निकाला और इसे हेलमेट की तरह सिर पर पहनकर ईंधन भरवाया।

उन्होंने बताया कि पेट्रोल पंप की एक महिला कर्मचारी ने दूध विक्रेता की इस हरकत की अनदेखी करते हुए उसके दोपहिया वाहन में ईंधन डाल दिया।

इस घटना को किसी व्यक्ति ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो प्रसारित होने से प्रशासन की खासी किरकिरी हो रही है और लोग घटना को लेकर तरह-तरह के मजाक बना रहे हैं।

तहसीलदार एसएस जारोलिया ने बुधवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘सोशल मीडिया के इस वीडियो के आधार पर हमने मौके पर पहुंच कर जांच की, तो घटना सही पाई गई। दोपहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं दिए जाने के प्रशासन के प्रतिबंधात्मक आदेश के उल्लंघन पर पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया है।’’

अधिकारियों के मुताबिक उच्चतम न्यायालय की सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष और इस अदालत के पूर्व न्यायामूर्ति अभय मनोहर सप्रे ने इंदौर में 29 जुलाई को एक बैठक के दौरान प्रशासन को निर्देश दिए थे कि वाहन सवारों द्वारा हेलमेट और सीट बेल्ट लगाए जाने के नियम का पालन सुनिश्चित कराने के लिए शहर में सघन अभियान चलाया जाए।

See also  महिलाओं की 5000 और 1500 मीटर दौड़ में नए विश्व रिकॉर्ड

उन्होंने बताया कि इन निर्देशों के अगले दिन प्रशासन ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत ‘‘हेलमेट नहीं, तो पेट्रोल नहीं’’ का प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया था जिसमें कहा गया कि इसके उल्लंघन पर संबंधित पेट्रोल पंप के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कानूनी प्रावधानों के मुताबिक प्रतिबंधात्मक आदेश के उल्लंघन पर दोषी को एक वर्ष तक के कारावास या 5,000 रुपये तक के जुर्माने या दोनों सजाओं से दंडित किया जा सकता है।

भाषा हर्ष खारी

खारी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles