25.4 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

उत्तरकाशी बाढ़ : महाराष्ट्र के 51 पर्यटक सुरक्षित, सरकार निकासी के प्रयास कर रही

Newsउत्तरकाशी बाढ़ : महाराष्ट्र के 51 पर्यटक सुरक्षित, सरकार निकासी के प्रयास कर रही

मुंबई, छह अगस्त (भाषा) बादल फटने से उत्तराखंड के धराली गांव में अचानक आई बाढ़ के कहर के एक दिन बाद बुधवार को महाराष्ट्र सरकार ने कहा कि उत्तरकाशी जिले में फंसे महाराष्ट्र के 51 पर्यटक सुरक्षित हैं।

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) ने बताया कि 11 पर्यटक नांदेड़ जिले से हैं और शेष 40 महाराष्ट्र के अन्य जिलों से हैं।

एसईओसी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि महाराष्ट्र सरकार पर्यटकों की सहायता और सुरक्षित निकासी सुनिश्चित करने के लिए उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और उत्तरकाशी जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के साथ समन्वय कर रही है।

विज्ञप्ति में कहा गया कि नयी दिल्ली स्थित ‘महाराष्ट्र सदन’ के माध्यम से प्रभावित पर्यटकों को सुरक्षित क्षेत्रों में स्थानांतरित करने के प्रयास जारी हैं।

भाषा शफीक नरेश

नरेश

See also  यूरोप में उच्च शिक्षा के लिए 101 भारतीय छात्र-छात्राओं को ‘इरास्मस प्लस’ छात्रवृत्ति मिली

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles