नयी दिल्ली, छह अगस्त (भाषा) मल्टीप्लेक्स कंपनी पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध घाटा कम होकर 54.5 करोड़ रुपये रह गया।
अच्छी विषय-वस्तु वाली फिल्मों की वजह से दर्शकों की संख्या में वृद्धि और राजस्व में बढ़ोतरी के कारण कंपनी का घाटा कम हुआ।
पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड ने शेयर बाजार यह जानकारी दी। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 179 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ था।
चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में एकीकृत परिचालन आय 1,469.1 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,190.7 करोड़ रुपये थी।
वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में कुल व्यय बढ़कर 1,571.7 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,457.5 करोड़ रुपये था।
पीवीआर आईनॉक्स ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसके सिनेमाघरों में आने वाले दर्शकों की संख्या में सालाना आधार पर 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जो 3.4 करोड़ रही।
पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अजय बिजली ने बयान में कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2025-26 की शुरुआत सकारात्मक रही है और पहली तिमाही में प्रमुख परिचालन और वित्तीय मानकों में अच्छी वृद्धि दर्ज की गई है।’’
भाषा योगेश अजय
अजय