26.4 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

शिक्षा व पंचायती राज विभाग में केवल स्वदेशी समान का उपयोग होगा: दिलावर

Newsशिक्षा व पंचायती राज विभाग में केवल स्वदेशी समान का उपयोग होगा: दिलावर

जयपुर, छह अगस्त (भाषा) शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बुधवार को कहा कि राजस्थान के शिक्षा, पंचायती राज तथा संस्कृत शिक्षा विभाग में अब केवल स्वदेशी सामानों का उपयोग किया जाएगा।

आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि मंत्री ने इसके लिए इन तीनों विभागों को निर्देश दिए हैं।

दिलावर ने कहा कि इन तीनों विभागों में अब केवल भारत में ही निर्मित स्वदेशी सामानों का उपयोग किया जाएगा, विदेश में निर्मित सामानों की खरीद नहीं की जाएगी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश के विनिर्माण क्षेत्र एवं आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए ‘मेक इन इंडिया’ की परिकल्पना की गई है, इसे साकार करने के उद्देश्य से शिक्षा, संस्कृत शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग के सभी कार्यालयों में यथासंभव भारत में निर्मित सामानों को ही उपयोग में लिए जाए।

उन्होंने कहा, ‘‘यदि विशेष परिस्थितियों में भारत में निर्मित सामान उपलब्ध नहीं हो तो ऐसी दशा में मंत्री स्तर से अनुमति लेकर सामान खरीदें/उपयोग में लें।’’

मंत्री ने यह भी कहा है कि यदि बिना अनुमति के भारत में निर्मित उत्पादों के अलावा अन्य सामान खरीदा गया तो व्यक्तिगत रूप से वसूली होगी।

इसके साथ ही दिलावर ने महिलाओं से अपील की कि वे इस बार रक्षाबंधन पर्व पर देश के प्रति अपने कर्तव्य को समझते हुए स्वदेशी वस्तुएं ही खरीदें और विदेशी खासकर चीन में बनी राखियों का बहिष्कार करें।

दिलावर ने एक बयान में कहा, ‘‘स्वदेशी राखी खरीद कर आप देश सेवा तो करेंगे ही, साथ ही अपने भारतीय भाई-बहनों को रोजगार उपलब्ध कराने में बड़ी मदद भी करेंगे।’’

See also  Glow & Lovely Launches 'Apni Roshni Baahar La', a Nationwide Movement to Empower Women to Lead, Influence and Shine

भाषा पृथ्वी खारी

खारी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles