जयपुर, छह अगस्त (भाषा) राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में बुधवार दोपहर बाद सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार यह हादसा मांडलगढ़-चित्तौड़गढ़ राजमार्ग पर भारजी का खेड़ा गांव के पास उस समय हुआ जब तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे दोपहिया वाहन पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई।
मांडलगढ़ थाने के सहायक उपनिरीक्षक राम सिंह ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक का चालक वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि वाहन को जब्त कर लिया गया है और मृतकों की पहचान अभी नहीं हुई है।
भाषा पृथ्वी खारी
खारी