नयी दिल्ली, छह अगस्त (भाषा) अपने प्रमुख ब्रांड ‘ब्लूस्टोन’ के तहत समकालीन आभूषण पेश करने वाली कंपनी, ब्लूस्टोन ज्वेलरी एंड लाइफस्टाइल ने बुधवार को अपने आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के लिए 492 रुपये से 517 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है।
एक बयान के अनुसार, कंपनी का आईपीओ 11 अगस्त से 13 अगस्त तक बिक्री के लिए खुला रहेगा।
इस आईपीओ में 820 करोड़ रुपये का नया निर्गम और 720.65 करोड़ रुपये मूल्य के 1,39,39,063 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। मूल्य दायरे के ऊपरी छोर पर लेनदेन का कुल आकार 1,540.65 करोड़ रुपये हो जाता है।
ओएफएस के माध्यम से शेयर बेचने वालों में कलारी कैपिटल पार्टनर्स II, एलएलसी, सामा कैपिटल II, लिमिटेड, सुनील कांत मुंजाल (और हीरो एंटरप्राइज पार्टनर वेंचर्स के अन्य भागीदार) और अन्य शामिल हैं।
नए निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग इसकी कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा।
बेंगलुरु स्थित इस कंपनी ने वर्ष 2011 में अपना ‘ब्लूस्टोन’ ब्रांड पेश किया था और तब से यह देश में आभूषण खुदरा विक्रेताओं के बीच एक अग्रणी नाम है।
कंपनी के शेयरों को बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय