नयी दिल्ली, छह अगस्त (भाषा) केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि पिछले दो वर्षों में केंद्रीकृत लोक शिकायत निवारण एवं निगरानी प्रणाली (सीपीजीआरएएमएस) के माध्यम से मिलीं 15,700 से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया है।
उन्होंने लोकसभा में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी दी।
मंत्री के जवाब में दिए गए आंकड़ों के अनुसार, ‘‘महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने केंद्रीकृत लोक शिकायत निवारण एवं निगरानी प्रणाली पोर्टल के माध्यम से एक अगस्त 2023 से 31 जुलाई 2025 तक पिछले 2 वर्षों के दौरान 15761 लोक शिकायतें प्राप्त की हैं, 414 लंबित शिकायतों को आगे बढ़ाया है और 15782 लोक शिकायतों का निपटारा किया है।’’
भाषा हक हक वैभव
वैभव