नयी दिल्ली, छह अगस्त (भाषा) दिल्ली के फर्श बाजार इलाके में 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की सोने की बालियां छीनने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
यह घटना दो अगस्त को उस समय हुई जब महिला मंदिर में पूजा अर्चना के बाद घर लौट रही थी।
आरोपियों की पहचान सूरज (28) और नीरज उर्फ काशी (35) के रूप में हुई है। दोनों आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और महिला की बालियां छीनकर फरार हो गए।
इसके बाद फर्श बाजार थाने में मामला दर्ज किया गया।
शाहदरा जिले के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) प्रशांत गौतम ने बताया, ‘जांच के दौरान घटनास्थल और आसपास के इलाकों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई। आरोपियों को सिल्वर रंग की मोटरसाइकिल पर देखा गया जिसकी पिछली नंबर प्लेट के अंतिम दो अंक कीचड़ से ढके हुए थे और सामने की प्लेट हटा दी गई थी ताकि उनकी पहचान न हो सके।’
पुलिस ने आरोपियों के भागने के रास्ते का पता लगाकर तकनीकी निगरानी के माध्यम से मोटरसाइकिल की पहचान की। यह वाहन रमाशंकर नामक व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत था जो उत्तर घोंडा इलाके का निवासी है। पूछताछ में रमाशंकर ने बताया कि यह मोटरसाइकिल उसका बेटा सूरज चलाता है जो कि फरार था।
पुलिस के अनुसार, इसके बाद पुलिस ने उत्तर घोंडा इलाके में जाल बिछाया और सूरज तथा उसके साथी नीरज को उसी मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा।
डीसीपी ने बताया कि शुरू में दोनों आरोपी पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करते रहे लेकिन पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि छीनी गई बालियां सूरज के घर में छिपाई गई हैं।
पुलिस ने सूरज के घर पर छापा मारा और वहां से सोने की बालियां बरामद कर लीं।
पूछताछ में दोनों ने न केवल इस वारदात बल्कि 28 जुलाई को नये उस्मानपुर में हुई इसी तरह की एक अन्य छीना-झपटी की घटना में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
पुलिस के अनुसार, सूरज पहले भी पांच मामलों में शामिल रहा है जबकि नीरज के खिलाफ डकैती, झपटमारी और हथियारों से जुड़े कुल 19 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी हाल ही में जेल से रिहा हुए थे।
इस बीच, शहर में हुई अन्य वारदातों में उनकी संलिप्तता का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।
भाषा राखी नरेश
नरेश