नयी दिल्ली, छह अगस्त (भाषा) रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को लोकसभा को बताया कि राजस्थान के रींगस से खाटू तक सीधा रेल संपर्क प्रदान करने के लिए 254 करोड़ रुपये की लागत से 17 किलोमीटर लंबी एक नयी रेल लाइन परियोजना को मंजूरी दी गई है और इसके लिए भूमि अधिग्रहण का काम शुरू हो गया है।
राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू कस्बे में ही खाटू श्याम का प्रसिद्ध मंदिर है।
वैष्णव ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित जवाब में कहा, ‘‘खाटू श्याम जी के मंदिर जाने के लिए अभी मुख्य रेलवे स्टेशन रींगस है। वर्तमान में दिल्ली से रींगस के लिए आठ जोड़ी मेल/एक्सप्रेस ट्रेन सेवाएं उपलब्ध हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘खाटू तक सीधा रेल संपर्क प्रदान करने के लिए 254 करोड़ रुपये की लागत से रींगस-खाटू श्याम जी (17 किलोमीटर) नयी रेल लाइन परियोजना को मंजूरी दी गई है। वर्ष 2025-26 के लिए 43 करोड़ रुपये का परिव्यय आवंटित किया गया है। भूमि अधिग्रहण का कार्य शुरू हो चुका है।’’
वैष्णव के अनुसार 2024-25 और 2025-26 (जून 2025 तक) में रींगस और दिल्ली क्षेत्र के बीच क्रमशः कुल 4.98 लाख और 1.25 लाख लोगों ने आरक्षण कराकर सफर किया।
मंत्री ने कहा, ‘‘इसके अलावा, 2024-25 और 2025-26 (जून 2025 तक) की अवधि के दौरान रींगस और दिल्ली क्षेत्र के बीच चलने वाली रेलगाड़ियों में सीट क्षमता से 100 प्रतिशत से अधिक लोगों से सफर किया।’’
भाषा खारी वैभव
वैभव