धर्मस्थल (कर्नाटक), छह अगस्त (भाषा) विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने सामूहिक दफन किए जाने के कथित मामले की जांच के संबंध में बुधवार को ‘धर्मस्थल’ के पास वन क्षेत्र का फिर से दौरा किया। एसआईटी के साथ शिकायतकर्ता भी था।
सूत्रों के अनुसार, शिकायतकर्ता—जो एक पूर्व सफाई कर्मचारी है—टीम को जंगल में और अंदर ले गया और निरीक्षण के लिए एक नया स्थान बताया। कथित तौर पर ‘स्पॉट 11ए’ के रूप में चिह्नित यह स्थान, उस पुराने स्थान के पास स्थित है जहां इस सप्ताह की शुरुआत में कंकाल बरामद किए गए थे।
घटनास्थल पर भारी मशीनें और मज़दूरों का एक समूह तैनात किया गया था। एसआईटी अपनी जांच में इस स्थान को महत्वपूर्ण मान रही है। फॉरेंसिक टीम भी क्षेत्र का विस्तृत सर्वेक्षण करने वाली है।
एसआईटी अधिकारी नवीनतम घटनाक्रम के बारे में चुप्पी साधे हुए हैं, केवल इतना कह रहे हैं कि नए स्थान पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
पूर्व सफाई कर्मचारी ने दावा किया है कि वह 1995 और 2014 के बीच ‘धर्मस्थल’ में काम करता था और उसे ‘धर्मस्थल’ में कई शवों को दफनाने के लिए मजबूर किया गया था, जिनमें महिलाओं और नाबालिगों के शव भी थे। उसने आरोप लगाया था कि कुछ शवों पर यौन उत्पीड़न के निशान थे। उसने इस संबंध में एक मजिस्ट्रेट के सामने बयान भी दर्ज कराया है।
पिछले दो दशकों में इस क्षेत्र में सामूहिक हत्या, यौन हिंसा और गुप्त रूप से दफ़नाने के आरोपों के बाद राज्य सरकार ने एसआईटी का गठन किया था। मामले में कई टीम पूरे क्षेत्र में जमीनी स्तर पर अभियान चला रही हैं।
भाषा आशीष नरेश
नरेश