मेदिनीनगर (झारखंड), छह अगस्त (भाषा) झारखंड के पलामू जिले में कथित तौर पर छेड़छाड़ करने पर 65-वर्षीय एक व्यक्ति की कुल्हाड़ी मारकर हत्या करने के आरोप में बुधवार को एक महिला को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
यह घटना मंगलवार को छतरपुर थाना क्षेत्र के लोटो गांव में हुई।
पुलिस ने एक बयान में कहा कि मृतक के परिवार द्वारा बुधवार को दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर महिला को गिरफ्तार किया गया।
बयान में कहा गया है कि पूछताछ के दौरान, महिला ने बताया कि मंगलवार को जब वह पास के जंगल में जलाने वाली लकड़ी इकट्ठा करने गई थी, तब एक व्यक्ति ने उसके साथ छेड़छाड़ की, जिसके बाद गुस्से में उसने यह कदम उठाया। उसने दावा किया कि व्यक्ति ने पहले भी छेड़छाड़ की थी।
बयान के अनुसार, हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी जब्त कर ली गई है और जांच जारी है।
भाषा जोहेब सुरेश
सुरेश