30.2 C
Jaipur
Friday, August 29, 2025

दिल्ली के सरोजनी नगर में मुठभेड़ के बाद टिल्लू ताजपुरिया गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार

Newsदिल्ली के सरोजनी नगर में मुठभेड़ के बाद टिल्लू ताजपुरिया गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार

नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) दिल्ली के सरोजिनी नगर में संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद टिल्लू ताजपुरिया गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया गया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार टिल्लू ताजपुरिया गिरोह का सदस्य मंजीत उर्फ दादा यहां अलीपुर में दर्ज किये गये हत्या के एक मामले में वांछित है। मंजीत हरियाणा का रहने वाला है।

पुलिस का कहना है कि मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लगी और उसका इलाज चल रहा है।

पुलिस के मुताबिक मंगलवार को उसे प्रतिद्वंद्वी गोगी गिरोह से जुड़े करण थापा की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि थापा को 28 मार्च, 2025 को यहां अलीपुर के नेहरू एंक्लेव में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी थी तथा बाद में हरिश्चंद्र अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी।

उन्होंने बताया, ‘‘प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे टिल्लू ताजपुरिया और गोगी गिरोहों के बीच गहरी एवं हिंसक प्रतिद्वंद्विता कारण के रूप में सामने आयी। इस मामले में तीन लोगों की पहचान शूटरों के रूप में हुई है – मंजीत उर्फ दादा, नांगलोई का नीरज उर्फ भूरा और राजस्थान के बहरोड़ का हिमांशु उर्फ मोनू।’’

पुलिस का कहना है कि हिमांशु ने ही हमले से पहले इलाके की टोह ली थी और उसे पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया जबकि अन्य दो फरार थे।

मंजीत की आवाजाही के बारे में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने सरोजिनी नगर में जाल बिछाया।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘जब पुलिस टीम ने मंजीत को रोका, तो उसने भागने की कोशिश की और पुलिस दल पर तीन राउंड गोलियां चलायीं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी कुछ राउंड गोलियां चलाईं। मंजीत के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।’’

See also  A Timeless Ritual, Now in a New Look: Aroma Magic Relaunches Its Signature Essential Oils - Pure, Trusted, and Now More Elegant Than Ever

पुलिस के अनुसार भारतीय न्याय संहिता और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत नया मामला दर्ज किया गया है ।

पूछताछ के दौरान, मंजीत ने खुलासा किया कि वह गैंगस्टर दीपक पाक्समा उर्फ भोला के निर्देश पर काम कर रहा था, जिसने 2023 में तिहाड़ जेल में ताजपुरिया की हत्या के बाद टिल्लू ताजपुरिया गिरोह की कमान संभाली थी।

अधिकारी ने कहा, ‘‘समझा जा रहा है कि पाक्समा विदेश से अपनी गतिविधियां चला रहा है और वहीं से गिरोह की गतिविधियों का समन्वय कर रहा है। मंजीत ने अपने साथियों– नीरज और हिमांशु के साथ मिलकर कथित तौर पर थापा पर कई राउंड गोलियां चलाईं, जिससे उसकी मौत हो गई।’’

मंजीत रोहतक के हुमायूंपुर गांव का रहने वाला है और उसने सरकारी स्कूल से 12वीं करने के बाद खरखौदा आईटीआई में दाखिला लिया था, लेकिन बीच में पढ़ाई छोड़ दी थी। वह बाद में गिरोह में शामिल हो गया और कई अपराधों में भाग लेता हुआ उसका सक्रिय सदस्य बन गया।

पुलिस के मुताबिक दिल्ली एवं हरियाणा में मंजीत के खिलाफ हत्या के प्रयास, जबरन वसूली और शस्त्र अधिनियम के उल्लंघन समेत कम से कम छह मामले हैं।

इन मामलों में दिल्ली में विशेष प्रकोष्ठ और हरियाणा के रोहतक, सांपला और खरखौदा के विभिन्न थानों में दर्ज मामले शामिल हैं जिनमें 2019 का सामूहिक बलात्कार और पॉक्सो मामला भी शामिल है।

पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी के समय मंजीत के पास से एक पिस्तौल, तीन कारतूस, चुरायी गयी एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फ़ोन बरामद किया गया। उसके साथी नीरज का पता लगाने और टिल्लू ताजपुरिया गिरोह की अन्य हरकतों से जुड़े अन्य पहलुओं का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।

See also  हेमावती एक्सप्रेस लिंक नहर परियोजना के खिलाफ तुमकुरु में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles