26.4 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी का शेयर सूचीबद्धता के दिन 31 प्रतिशत चढ़ा

Newsश्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी का शेयर सूचीबद्धता के दिन 31 प्रतिशत चढ़ा

नयी दिल्ली, छह अगस्त (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी का शेयर बुधवार को अपनी बाजार सूचीबद्धता के दिन निर्गम मूल्य के मुकाबले 31 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुआ।

बीएसई पर श्री लोटस डेवलपर्स के शेयरों की शुरुआत 179.10 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुई, जो 150 रुपये के निर्गम मूल्य से 19.4 प्रतिशत अधिक थी।

कारोबार के दौरान शेयरों ने तेजी पकड़ते हुए 197 रुपये प्रति शेयर का उच्च स्तर छू लिया, जो 31.3 प्रतिशत की बढ़त है।

हालांकि कारोबार के अंत में श्री लोटस डेवलपर्स का शेयर 196.85 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ, जो निर्गम मूल्य से 31.23 प्रतिशत अधिक है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 18.67 प्रतिशत चढ़कर 178 रुपये पर पहुंच गया।

कारोबार के अंत में एनएसई पर यह शेयर 195.80 रुपये पर बंद हुआ।

कारोबार समाप्त होने पर बीएसई पर श्री लोटस डेवलपर्स का कुल बाजार मूल्य 9,620.53 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी के 792 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शुक्रवार को बोली के अंतिम दिन 69.14 गुना अभिदान मिला था।

भाषा योगेश प्रेम

प्रेम

See also  Shri Nitin Gadkari, Hon'ble Union Minister, to Address Vimarsh, India's Premiere Conclave on Science and Research to Encourage Collaboration

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles