27.2 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

अमेरिका का भारतीय वस्तुओं पर अतिरिक्त शुल्क लगाना “अनुचित और अन्यायपूर्ण” : विदेश मंत्रालय

Newsअमेरिका का भारतीय वस्तुओं पर अतिरिक्त शुल्क लगाना “अनुचित और अन्यायपूर्ण” : विदेश मंत्रालय

नयी दिल्ली, छह अगस्त (भाषा) भारत ने भारतीय वस्तुओं पर 25 फीसदी अतिरिक्त शुल्क (टैरिफ) लगाने के अमेरिका के कदम को बुधवार को “अनुचित, अन्यायपूर्ण और अविवेकपूर्ण” करार दिया।

नयी दिल्ली की यह तीखी प्रतिक्रिया अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करने के कुछ देर बाद आई, जिसके तहत पश्चिमी प्रतिबंधों के बावजूद भारत के रूस से कच्चे तेल की खरीद जारी रखने का हवाला देते हुए नया शुल्क लगाने की बात कही गई है।

नया शुल्क ट्रंप प्रशासन की ओर से पहले घोषित 25 फीसदी ‘टैरिफ’ के अतिरिक्त है।

ट्रंप के इस आदेश के बाद कुछ छूट प्राप्त वस्तुओं को छोड़कर, भारतीय वस्तुओं पर कुल शुल्क 50 प्रतिशत हो जाएगा।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा।

बयान में कहा गया है, “हम दोहराते हैं कि यह कदम अनुचित, अन्यायपूर्ण और अविवेकपूर्ण हैं।”

इसमें कहा गया है कि अमेरिका ने हाल के दिनों में रूस से भारत के तेल आयात को “निशाना” बनाया है।

मंत्रालय ने कहा, “हमने इन मुद्दों पर अपनी स्थिति पहले ही स्पष्ट कर दी है, जिसमें यह तथ्य भी शामिल है कि हमारा आयात बाजार कारकों पर आधारित है और भारत के 1.4 अरब लोगों की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने के समग्र उद्देश्य से किया जाता है।”

उसने कहा, “इसलिए यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि अमेरिका ने भारत पर ऐसे कदमों के लिए अतिरिक्त शुल्क लगाने का विकल्प चुना है, जिन्हें कई अन्य देश भी अपने राष्ट्रीय हितों के मद्देनजर उठा रहे हैं।”

भाषा पारुल पवनेश

पवनेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles