27.3 C
Jaipur
Friday, August 29, 2025

महादेव मुंडे हत्याकांड: एसआईटी ने सूचना देने वाले को नकद इनाम देने की घोषणा की

Newsमहादेव मुंडे हत्याकांड: एसआईटी ने सूचना देने वाले को नकद इनाम देने की घोषणा की

छत्रपति संभाजीनगर, छह अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के बीड़ जिले में महादेव मुंडे की हत्या की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने मामले से जुड़ी जानकारी देने वालों के लिए नकद इनाम की घोषणा की है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

यह मामला अक्टूबर 2023 से सुलझा नहीं है।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इनाम की राशि दी गई जानकारी की गुणवत्ता पर निर्भर करेगी।

परली निवासी महादेव मुंडे का 19 अक्टूबर, 2023 को अपहरण कर लिया गया था जिसके तीन दिन बाद उनका शव मिला था।

हालांकि, घटना के 21 महीने बीत जाने के बावजूद यह मामला अब तक सुलझा नहीं है।

मुंडे की पत्नी ज्ञानेश्वरी ने आरोपियों की गिरफ्तारी में देरी के विरोध में जुलाई में बीड़ के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जहर का सेवन कर लिया था। हालांकि, उनकी जान बच गईं।

बाद में जब ज्ञानेश्वरी ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की, तब सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी पंकज कुमावत की अगुवाई में एसआईटी गठित की।

एसआईटी अब तक उन स्थानों का दौरा कर चुकी है जिनका संबंध महादेव मुंडे की हत्या से होने की आशंका है।

टीम ने हत्याकांड के पीड़ित परिवार से भी मुलाकात की।

महादेव मुंडे के भाई ने कहा, ‘जांच दल ने हमें भरोसा दिलाया है कि वे दोषियों को जल्द गिरफ्तार करेंगे।’

भाषा

राखी रंजन

रंजन

See also  LEarnings 'SmartPlay': A Monthly Gamified Learning Challenge with ₹10 Lakh Prize Pool

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles