24.8 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

दिल्ली में नकली दवाओं के अंतरराज्यीय रैकेट का भंडाफोड़, सरगना सहित छह गिरफ्तार

Newsदिल्ली में नकली दवाओं के अंतरराज्यीय रैकेट का भंडाफोड़, सरगना सहित छह गिरफ्तार

नयी दिल्ली, छह अगस्त (भाषा) दिल्ली पुलिस ने नकली दवाओं के एक अंतरराज्यीय रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए सरगना समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

यह गिरोह सोशल मीडिया मंच के जरिये देशभर में आपूर्तिकर्ताओं और ग्राहकों से संपर्क करता था।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों की पहचान राजेश मिश्रा (52), परमानंद (50), दो भाई मोहम्मद आलम (35) और मोहम्मद सलीम (42), मोहम्मद जुबैर (29) तथा प्रेम शंकर प्रजापति (25) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, ये लोग जॉनसन एंड जॉनसन, ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन (जीएसके) और एल्केम जैसी नामी दवा कंपनियों के लेबल में नकली दवाओं का निर्माण, पैकेजिंग और वितरण कर रहे थे।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) हर्ष इंदौरा ने बताया कि यह गिरोह फर्जी पैकेजिंग और लेबल छपाई के जरिये नकली दवाएं बनाकर बिना लाइसेंस वाले दवा दुकानों और ग्रामीण क्षेत्रों के झोलाछाप चिकित्सकों को बेचता था।

एक अधिकारी ने बताया कि भुगतान लेन-देन मोबाइल वॉलेट, बारकोड और फर्जी खातों से किया जाता था।

राजेश मिश्रा इस पूरे नेटवर्क का कथित तौर पर संचालन कर रहा था। नकली दवाओं का उत्पादन हरियाणा के जींद स्थित इकाई में होता था, जिसका संचालन परमानंद करता था।

पैकेजिंग सामग्री हिमाचल प्रदेश के बद्दी से मंगाई जाती थी।

एक बार दवाओं का निर्माण हो जाने के बाद, उन्हें रेल के माध्यम से गोरखपुर तक पहुंचाया जाता था और प्रेम शंकर जैसे संचालकों द्वारा आलम और सलीम जैसे स्थानीय स्तर पर आपूर्ति करने वालों को वितरित की जाती थी।

इसके अलावा, समूह ने कथित तौर पर संदेह से बचने के लिए रसद के लिए नियमित कोरियर और निजी वाहनों का इस्तेमाल किया।

See also  भारत और मालदीव के बीच संबंध आपसी विश्वास और भरोसे पर आधारित है: भारतीय उच्चायुक्त

इंदौरा ने कहा, ‘ऑपरेशन के दौरान हरियाणा के जिंद और हिमाचल प्रदेश के बद्दी में स्थित दो गुप्त कारखानों का भंडाफोड़ किया गया, और उनके कब्जे से अल्ट्रासेट, ऑगमेंटिन 625, पैन-40 और बेटनोवेट-एन स्किन क्रीम के नाम पर बड़ी मात्रा में नकली दवाएं जब्त की गईं।’

उन्होंने कहा कि यह रैकेट उत्तर प्रदेश, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों में फैला हुआ है।

पुलिस ने 30 जुलाई को मिली सूचना के आधार पर सिविल लाइंस स्थित पेट्रोल पंप से मोहम्मद आलम और सलीम को नकली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया। उनके बयान के बाद अन्य ठिकानों पर छापे मारकर दो फैक्ट्रियों से भारी मात्रा में नकली दवाएं बरामद की गईं।

पुलिस ने भारी मात्रा में टैबलेट, कैप्सूल, पैकिंग मशीन और नकली ब्रांड बॉक्स भी जब्त किए हैं।

यह नकली दवाएं जनस्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन सकती थीं। मामले में अन्य आरोपियों और वित्तीय लेन-देन की जांच जारी है।

भाषा राखी सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles