गंगटोक, छह अगस्त (भाषा) सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने 30 वर्षों के अंतराल के बाद बुधवार को तिरुमला स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर का दौरा किया।
तमांग ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा कि श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में दर्शन के दौरान उन्होंने सिक्किम के लोगों की ओर से प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने इस अनुभव को बेहद सुखद और आध्यात्मिक रूप से समृद्ध करने वाला बताया।
उन्होंने कहा, “तीन दशक के बाद इस पूजा स्थल पर आकर मुझे गहन शांति, भक्ति और कृतज्ञता का अनुभव हुआ।”
तमांग ने दक्षिण भारत के सबसे प्रमुख शिव मंदिरों में से एक श्रीकालहस्ती मंदिर का भी दौरा किया।
उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट किया, “ऐसे दिव्य वातावरण में सिक्किम की शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना करना एक बेहद भावुक और सुखद अनुभव था।”
भाषा पारुल सुरेश
सुरेश