बस्ती (उत्तर प्रदेश), छह अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में स्मार्टफोन दिलवाने से मना करने पर दादा की हत्या करने के आरोप में 12 वर्षीय लड़के को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना चार अगस्त को पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में हुई, जहां भारतीय सेना के सेवानिवृत्त जवान रामपति पांडे की उनके पोते ने कथित तौर पर हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार पांडे के साथ रहने वाला उनका पोता अक्सर पैसों को लेकर उनसे बहस करता था और घटना वाले दिन उसने नए मोबाइल फोन के लिए पैसे मांगे थे।
पुलिस ने बताया कि जब पांडे ने इनकार कर दिया और कथित तौर पर उसे डांटा तो पोते ने उन पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया।
घटनास्थल पर मौजूद लड़के का दोस्त अजहरुद्दीन (22) भी कथित तौर पर हमले में शामिल हो गया और 65 वर्षीय व्यक्ति पर ईंट से वार किया। पुलिस ने बताया कि पांडे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद, पोते ने कथित तौर पर यह दावा करके पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की कि घर लौटने पर उसने अपने दादा को कमरे में खून से लथपथ पाया था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ओपी सिंह ने बताया, ‘जांच के दौरान, हमें पता चला कि नाबालिग पोते ने मोबाइल फोन के लिए हत्या की थी।’
अधिकारी ने बताया, ‘उसके साथी अजहरुद्दीन ने उसकी मदद की और दोनों ने सेवानिवृत्त सैनिक की हत्या की साजिश रची। अजहरुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया है और नाबालिग को हिरासत में ले लिया गया है।’
भाषा जफर जोहेब
जोहेब