अहमदाबाद, छह अगस्त (भाषा) गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने बुधवार को कहा कि राज्य के लिए समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का मसौदा तैयार कर रही समिति ने अब तक 38 मुस्लिम संगठनों के साथ चर्चा की है।
उच्चतम न्यायालय की सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति रंजना देसाई की अध्यक्षता वाली समिति ने मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से मुलाकात की और उन्हें यूसीसी पर हुई प्रगति से अवगत कराया।
राज्य सरकार के प्रवक्ता पटेल ने कहा कि देसाई समिति को नागरिकों और संगठनों से भारी संख्या में सुझाव प्राप्त हुए हैं।
पटेल ने संवाददाताओं से कहा, ‘मंगलवार को हुई बैठक के दौरान, समिति ने मुख्यमंत्री के साथ अपने काम का ब्यौरा साझा किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि समिति के सदस्यों ने 33 जिलों का दौरा किया और राजनीतिक एवं धार्मिक नेताओं के विचार जाने।’
उन्होंने कहा कि समिति को अब तक 19 लाख सुझाव प्राप्त हुए हैं। लोगों ने एक विशेष वेबसाइट, ईमेल और डाक पत्रों के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए हैं।
पटेल ने कहा, ‘समिति ने सूरत में 21 और दिल्ली में 17 संगठनों सहित 38 मुस्लिम संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की ताकि (समान नागरिक संहिता पर) उनके विचार जान सकें।’ उन्होंने कहा कि प्रक्रिया पूरी करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल है।
न्यायमूर्ति देसाई ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि यूसीसी रिपोर्ट का मसौदा एक महीने के भीतर प्रस्तुत किया जा सकता है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार ने इस वर्ष चार फरवरी को राज्य में समान नागरिक संहिता की आवश्यकता का आकलन करने तथा विधेयक का मसौदा तैयार करने के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया था।
भाषा आशीष पवनेश
पवनेश