सवाना, छह अगस्त (एपी) अमेरिका के दक्षिण-पूर्वी जॉर्जिया में फोर्ट स्टीवर्ट पर एक शूटर की सूचना मिलने के बाद इस विशाल सैन्य चौकी के कई हिस्सों को बंद कर दिया गया। एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
फोर्ट स्टीवर्ट ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि ‘‘लोगों के हताहत होने की सूचना मिली है और स्थिति अब भी ऐसी बनी हुई है।’’
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि हताहतों में लोग घायल हुए हैं या किसी की मौत भी हुई है या दोनों स्थितियां हैं।
लेफ्टिनेंट कर्नल एंजेल टॉमको ने कहा, ‘‘हम फिलहाल स्थिति का आकलन कर रहे हैं लेकिन हम शूटर होने की पुष्टि कर सकते हैं।’’
फोर्ट स्टीवर्ट के फेसबुक पेज पर एक पोस्ट में बंद किये गये क्षेत्र के सभी कर्मियों से कहा गया कि वे ‘‘अंदर रहें, सभी खिड़कियां और दरवाजे बंद कर दें और ताला लगा दें।’’
सवाना के दक्षिण पश्चिम में लगभग 64 किलोमीटर की दूरी पर फोर्ट स्टीवर्ट मिसिसिपी नदी के पूर्व में सबसे बड़ी सैन्य चौकी है। यह सेना के तीसरे इन्फैंट्री डिवीजन में तैनात हज़ारों सैनिकों और उनके परिवारों का आवासीय परिसर है।
फोर्ट ने सोशल मीडिया पर कहा, ‘‘बंद कर दिये जाने के कारण फोर्ट स्टीवर्ट के सभी द्वार फिलहाल बंद हैं।’’
जॉर्जिया के गवर्नर ब्रायन केम्प ने एक बयान में कहा कि वह कानून प्रवर्तन एजेंसियों के संपर्क में हैं।
एपी
राजकुमार देवेंद्र
देवेंद्र