भुवनेश्वर, छह अगस्त (भाषा) ओडिशा की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर राज्य के स्वामित्व वाले सभी नए और पुराने कार्यालय भवनों के लिए भगवा रंग अनिवार्य कर दिया है।
निर्माण विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘सरकार सभी नए सरकारी भवनों के साथ-साथ मौजूदा भवनों में आवधिक मरम्मत/नवीनीकरण कार्यों के समय एक समान रंग कोड अपनाने पर खुशी जताती है।’’
विभाग द्वारा 30 जुलाई को जारी आदेश में बाहरी दीवारों और बॉर्डर के लिए क्रमशः हल्के केसरिया और टेराकोटा जैसे दिखने वाले बी (लाल, हरा और नीला) रंग का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया गया है। यह आदेश सभी राज्य सरकार के विभागों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों पर लागू है।
भाषा धीरज देवेंद्र
देवेंद्र