26.4 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

खराब मौसम के कारण सात और आठ अगस्त को केंदारनाथ, मध्यमहेश्वर यात्रा पर लगी रोक

Newsखराब मौसम के कारण सात और आठ अगस्त को केंदारनाथ, मध्यमहेश्वर यात्रा पर लगी रोक

रुद्रप्रयाग, छह अगस्त (भाषा) खराब मौसम के मद्देनजर केदारनाथ और मध्यमहेश्वर की यात्रा पर अगले 48 घंटे के लिए रोक लगा दी गयी है।

रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, सात और आठ अगस्त को केदारनाथ और मध्यमहेश्वर की यात्रा पर रोक रहेगी।

लगातार बारिश के चलते दोनों मंदिरों को जाने वाले पैदल रास्तों के क्षतिग्रस्त होने तथा मार्ग पर भूस्खलन की आशंका के कारण श्रद्धालुओं तथा अन्य लोगों की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

बारिश से केदारनाथ मंदिर के लिए जाने वाला पैदल मार्ग कई स्थानों पर टूट गया है जबकि मध्यमहेश्वर घाटी में भी अत्यधिक बारिश होने से मंदिर तक जाने वाला पैदल मार्ग कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया है ।

भाषा सं दीप्ति जोहेब

जोहेब

See also  उत्तर प्रदेश: पत्नी को गोली मारने के बाद पति ने आत्महत्या की

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles