28.4 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

त्रिपुरा में ट्रक चालक की मौत: डीएम को कारण बताओ नोटिस, एसडीएम निलंबित

Newsत्रिपुरा में ट्रक चालक की मौत: डीएम को कारण बताओ नोटिस, एसडीएम निलंबित

अगरतला, छह अगस्त (भाषा) त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने बुधवार को कहा कि चकमाघाट में एक ट्रक चालक की मौत मामले में तेलियामुरा के उप-मंडल अधिकारी (एसडीएम) परिमल मजूमदार को निलंबित कर दिया गया है और खोवाई के जिलाधिकारी रजत पंत को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

मंगलवार तड़के चकमाघाट में सीमेंट से लदे ट्रक के पेड़ से टकराने के बाद उसके केबिन में फंसे मिहिर लाल देबनाथ की लंबे समय तक चले बचाव अभियान के ‘विफल’ होने के कारण मौत हो गई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्व सचिव बृजेश पांडे की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय समिति घटना की जांच करेगी।

उन्होंने फेसबुक पर लिखा, ‘‘एक चालक की मौत के लिए खोवाई जिले के जिलाधिकारी रजत पंत को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। तेलियामुरा के एसडीएम परिमल मजूमदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पीड़ित परिवार के लिए छह लाख रुपये की वित्तीय सहायता मंजूर की गई है, जबकि समाज कल्याण और सामाजिक शिक्षा मंत्री टिंकू रॉय और उद्योग और वाणिज्य मंत्री सांतना चकमा मृतक के घर जाएंगे।’’

साहा ने कहा, ‘‘हम न्याय के प्रति तथा अपनी सरकार में लोगों के विश्वास को कायम रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।’’

भाषा

देवेंद्र धीरज

धीरज

See also  Confirmtkt’s Great Indian Diwali Rail Sale - Book Early & Get 30% Cashback on Train Tickets

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles