26.2 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

अदाणी पावर बिहार में तीन अरब डॉलर के निवेश से 2,400 मेगावाट का बिजली संयंत्र स्थापित करगी

Newsअदाणी पावर बिहार में तीन अरब डॉलर के निवेश से 2,400 मेगावाट का बिजली संयंत्र स्थापित करगी

नयी दिल्ली, सात अगस्त (भाषा) अदाणी पावर ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसे बिहार राज्य बिजली उत्पादन कंपनी (बीएसपीजीसीएल) से भागलपुर जिले में 2,400 मेगावाट क्षमता के ग्रीनफील्ड तापीय बिजली संयंत्र बनाने और उसका संचालन करने के लिए आशय पत्र (एलओआई) मिला है।

कंपनी ने बताया कि इस परियोजना पर तीन अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश किया जाएगा।

अदाणी पावर को उम्मीद है कि उसे तय समय में एलओए (निर्णय पत्र) मिल जाएगा और उसके बाद राज्य की बिजली कंपनियों के साथ बिजली आपूर्ति समझौता (पीएसए) किया जाएगा।

अदाणी समूह की कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि उसे उत्तर बिहार बिजली वितरण कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) और दक्षिण बिहार बिजली वितरण कंपनी लिमिटेड (एसबीपीडीसीएल) को 2,274 मेगावाट बिजली आपूर्ति के लिए बिहार राज्य बिजली उत्पादन कंपनी लिमिटेड (बीएसपीजीसीएल) से आशय पत्र (एलओआई) मिला है।

कड़ी प्रतिस्पर्धा वाली निविदा प्रक्रिया में अदाणी पावर सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी रही, जिसकी अंतिम आपूर्ति कीमत 6.075 रुपये प्रति किलोवाट घंटा थी।

समझौते के तहत कंपनी 800 मेगावाट क्षमता वाली तीन इकाइयों के साथ कुल 2400 मेगावाट की क्षमता वाले अत्याधुनिक बिजली संयंत्र से बिजली की आपूर्ति करेगी। इस संयंत्र को डिजाइन, निर्माण, वित्त पोषण, स्वामित्व और परिचालन (डीबीएफओओ) मॉडल के तहत स्थापित किया जाएगा।

पहली इकाई तय तिथि से 48 महीनों के भीतर और आखिरी इकाई तय तिथि से 60 महीनों के भीतर चालू हो जाएगी।

अदाणी पावर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस बी ख्यालिया ने कहा, ”हमने बिहार में 2,400 मेगावाट की तापीय बिजली परियोजना के विकास और संचालन के लिए बोली जीती है। हम तीन अरब अमेरिकी डॉलर के निवेश से एक नया संयंत्र स्थापित करेंगे, जिससे राज्य में औद्योगीकरण को और बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।”

See also  इंडिपेंडेंट शुगर ने एचएनजीआईएल के लिए 2,752 करोड़ रुपये का संशोधित प्रस्ताव रखा

उन्होंने कहा कि नया संयंत्र एक उन्नत, कम उत्सर्जन वाला अत्याधुनिक संयंत्र होगा और राज्य को भरोसेमंद, प्रतिस्पर्धी मूल्य पर और उच्च गुणवत्ता वाली बिजली की आपूर्ति करेगा।

इस परियोजना से निर्माण चरण के दौरान 10-12 हजार कर्मियों और संचालन शुरू होने पर तीन हजार कर्मियों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की उम्मीद है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles