24.3 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

न्यूजीलैंड के खिलाफ जिंबाब्वे का पहले बल्लेबाजी का फैसला, प्रतिबंध के बाद टेलर की टीम में वापसी

Newsन्यूजीलैंड के खिलाफ जिंबाब्वे का पहले बल्लेबाजी का फैसला, प्रतिबंध के बाद टेलर की टीम में वापसी

बुलावायो (जिम्बाब्वे), सात अगस्त (एपी) ब्रेंडन टेलर ने साढ़े तीन साल के प्रतिबंध के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की जब जिम्बाब्वे ने बृहस्पतिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 39 वर्षीय टेलर पर जनवरी 2022 में प्रतिबंध लगा दिया था क्योंकि उन्होंने भ्रष्टाचार विरोधी संहिता के तहत 2019 की एक घटना से जुड़े चार आरोपों को स्वीकार किया था। उन्होंने कहा था कि उन्होंने भारत के व्यवसाइयों से 15,000 डॉलर स्वीकार किए थे जिन्होंने उन्हें अंतरराष्ट्रीय मैच फिक्स करने के लिए कहा था।

टेलर ने दावा किया कि उन्होंने पैसे तो लिए लेकिन कभी कोई मैच फिक्स नहीं किया।

उन्हें स्टिमुलेंट बेंजॉयलकोग्नाइन के पॉजिटिव नतीजे के कारण डोपिंग उल्लंघन का दोषी पाया गया। यह कोकीन का एक मेटाबोलाइट है।

न्यूजीलैंड पिछले हफ्ते इसी मैदान पर पहले टेस्ट में जिम्बाब्वे को नौ विकेट से हराकर श्रृंखला में 1-0 से आगे है।

जिम्बाब्वे ने दो बदलाव करते हुए टेलर को सलामी बल्लेबाज बेन कुरेन की जगह टीम में शामिल किया जबकि तेज गेंदबाज न्यूमैन न्यामहुरी की जगह तेज गेंदबाज ट्रेवर ग्वांडू को टीम में जगह दी है।

न्यूजीलैंड दो दोहरा झटका लगा जब तेज गेंदबाज नाथन स्मिथ और विल ओरोर्के पहले टेस्ट में चोटिल होने के बाद बाहर हो गए। माइकल ब्रेसवेल भी इंग्लैंड में द हंड्रेड में खेलने के लिए चले गए।

न्यूजीलैंड ने तेज गेंदबाजों जैकब डफी, मैथ्यू फिशर और जकारी फॉल्क्स को टेस्ट पदार्पण का मौका दिया है।

भाषा सुधीर

सुधीर

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles