29.7 C
Jaipur
Friday, August 29, 2025

युवा मामले और खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय ध्वज पर क्विज शुरू की

Newsयुवा मामले और खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय ध्वज पर क्विज शुरू की

नयी दिल्ली, सात अगस्त (भाषा) युवा मामले और खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय ध्वज पर एक ऑनलाइन क्विज शुरू की है और 21 से 29 वर्ष की आयु वर्ग के 25 शीर्ष स्कोरर प्रतिभागियों को खेल मंत्री मनसुख मांडविया के साथ सियाचिन जाने का अवसर मिलेगा।

मंत्रालय के अनुसार यह क्विज देशभक्ति को बढ़ावा देगी और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता बढ़ाएगी।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘माईभारत पोर्टल (माईभारत.जीओवी.इन) पर आयोजित यह ऑनलाइन क्विज सभी नागरिकों को इसमें भाग लेने और तिरंगे के बारे में अपने ज्ञान का परीक्षण करने के लिए आमंत्रित करती है।’’

इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे और सभी प्रतियोगियों को एक ई-प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘एक शानदार प्रोत्साहन के रूप में शीर्ष 25 प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा और उन्हें केंद्रीय युवा मामलों एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया की उपस्थिति में सियाचिन की यात्रा का शानदार अवसर प्रदान किया जाएगा।’’

मंत्रालय ने आगे कहा, ‘‘सियाचिन यात्रा के लिए विजेताओं का चयन 21 से 29 वर्ष की आयु के युवाओं तक सीमित रहेगा। 25 विजेताओं का अंतिम चयन शीर्ष स्कोर करने वालों में से कंप्यूटर आधारित लॉटरी प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा।’’

भाषा सुधीर

सुधीर

See also  जम्मू कश्मीर में प्रधानमंत्री मोदी की टिप्पणी से पाकिस्तान 'निराश'

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles