नयी दिल्ली, सात अगस्त (भाषा) कृषि क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी रीगल रिसोर्सेज लि. ने 306 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 96-102 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है।
कोलकाता स्थित कंपनी ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि आरंभिक शेयर-बिक्री 12 अगस्त को शुरू होगी और 14 अगस्त तक सार्वजनिक अभिदान के लिए खुली रहेगी।
इस आईपीओ में 210 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी किए जाएंगे और प्रवर्तक कीमत दायरे के उच्च स्तर पर 96 करोड़ रुपये मूल्य के 94.12 लाख शेयर बिक्री के लिए रखेंगे। इस तरह निर्गम का आकार 306 करोड़ रुपये बैठता है।
नए निर्गम से प्राप्त 159 करोड़ रुपये का उपयोग कर्ज के भुगतान और शेष राशि का इस्तेमाल सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा।
भारत में मक्का-आधारित स्टार्च, विशेष स्टार्च, खाद्य-ग्रेड स्टार्च और स्टार्च व्युत्पन्न उत्पादों के निर्माताओं में से एक, रीगल रिसोर्सेज की स्थापित पेराई क्षमता 750 टन प्रतिदिन है।
वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का परिचालन राजस्व 52.52 प्रतिशत बढ़कर 915.16 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष में 600.02 करोड़ रुपये था। आलोच्य वित्त वर्ष में शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 47.67 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 2023-24 में 22.14 करोड़ रुपये था।
भाषा रमण अजय
अजय