नयी दिल्ली, सात अगस्त (भाषा) सटोरियों के सौदे बढ़ा देने से बृहस्पतिवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 968 रुपये बढ़कर 1,14,623 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सितंबर आपूर्ति वाले चांदी अनुबंधों का भाव 968 रुपये यानी 0.85 प्रतिशत बढ़कर 1,14,623 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। इसमें कुल 16,647 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
विश्लेषकों ने कहा कि सटोरियों की तरफ से नए सौदे करने से चांदी की कीमतों में उछाल देखी गई।
हालांकि न्यूयॉर्क में चांदी 0.85 प्रतिशत बढ़कर 38.15 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार रही।
भाषा प्रेम प्रेम रमण
रमण