27.1 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

असम के लखीमपुर में गांव की चारागाह आरक्षित भूमि से 114 परिवारों को बेदख़ल किया गया: अधिकारी

Newsअसम के लखीमपुर में गांव की चारागाह आरक्षित भूमि से 114 परिवारों को बेदख़ल किया गया: अधिकारी

लखीमपुर (असम), सात अगस्त (भाषा) असम सरकार ने बृहस्पतिवार को प्रदेश के लखीमपुर जिले में कथित तौर पर ग्राम चारागाह के लिए आरक्षित (वीजीआर) भूमि पर अतिक्रमण करने वाले 114 परिवारों को वहां से बेदखल कर दिया और 78.21 एकड़ (237 बीघा) ज़मीन अतिक्रमणकारियों से मुक्त करा ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

नाओबोइचा राजस्व क्षेत्र के अंतर्गत फुकोंडोली गाँव में अतिक्रमण निरोधक अभियान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चलाया गया।

जिले के एक अधिकारी ने बताया कि इन परिवारों को 31 जुलाई को नोटिस दिए गए थे और ज़्यादातर लोगों ने अपना सामान हटा लिया था जिनमें से 25 प्रतिशत लोग पहले ही गांव छोड़ चुके हैं।

उन्होंने बताया कि गांव निचले इलाके में था और बसने वालों ने कथित तौर पर मछली पालन के लिए तालाब खोदे थे, जिससे प्रत्येक परिवार सालाना 5 से 10 लाख रुपये कमाता था।

कुछ ग्रामीणों ने दावा किया कि उनके पास ज़मीन के अधिकार हैं और वे दो दशकों से ज़्यादा समय से वहां रह रहे हैं, लेकिन जिले के अधिकारियों ने कहा कि इस इलाके को कई दशक पहले वीजीआर घोषित कर दिया गया था।

बेदख़ल किये गये परिवार बंगाली भाषी मुस्लिम समुदाय से हैं।

राज्य सरकार द्वारा जून के बाद से राज्य में चलाया गया यह आठवां बेदखली अभियान था। सबसे बड़ा अभियान पिछले हफ़्ते गोलाघाट जिले के उरियमघाट में चलाया गया जहां 1,500 हेक्टेयर वन भूमि मुक्त करा ली गयी और इस अभियान के बाद लगभग 1,500 परिवार विस्थापित हो गए थे।

भाषा रंजन नरेश

नरेश

See also  महाराष्ट्र: मंत्री देसाई की विधान परिषद में शिवसेना (उबाठा) नेता अनिल परब के साथ नोकझोंक

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles