26.2 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

फडणवीस ने महाराष्ट्र चुनाव में ‘वोट चोरी’ के राहुल के आरोपों को खारिज किया

Newsफडणवीस ने महाराष्ट्र चुनाव में ‘वोट चोरी’ के राहुल के आरोपों को खारिज किया

पणजी, सात अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के इस आरोप को बृहस्पतिवार को दृढ़ता से खारिज कर दिया कि राज्य में पिछले साल संपन्न विधानसभा चुनावों में “वोट की चोरी हुई थी।”

महाराष्ट्र में नवंबर 2024 में हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने भारी बहुमत से जीत हासिल की थी।

नयी दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) मुख्यालय में संवाददाताओं से मुखातिब राहुल ने कहा कि महाराष्ट्र के नतीजों ने उनकी पार्टी के इस संदेह की पुष्टि कर दी कि विधानसभा चुनाव में “वोटों की चोरी हुई थी”।

उन्होंने आरोप लगाया, “मशीन के पढ़ने योग्य मतदाता सूची न दिए जाने से हमें यकीन हो गया है कि निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र में ‘वोट की चोरी’ के लिए भाजपा के साथ मिलीभगत की है।”

फडण‍वीस ने पणजी में एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत के दौरान महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में वोट चोरी के आरोप लगाने के लिए राहुल पर पलटवार किया।

कांग्रेस सांसद की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि शायद उन्हें (राहुल को) अपने दिमाग की जांच करानी चाहिए।”

फडणवीस ने कहा, “या तो उनका दिमाग चोरी हो गया है या उनके दिमाग में लगी चिप गायब हो गई है। इसीलिए वह अक्सर ऐसे बयान देते रहते हैं।”

भाजपा नीत महायुति गठबंधन ने पिछले चुनावों में महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीट में से 230 पर जीत दर्ज की थी। महायुति के घटक दलों की बात करें तो भाजपा के खाते में सर्वाधिक 130 सीट गई थीं, जबकि एकनाथ शिंदे-नीत शिवसेना को 57 और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) को 41 सीट पर जीत हासिल हुई थी।

See also  Aisle Founder Launches Heyyy - A Link-in-Bio Social Network

वहीं, विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) को चुनावों में करारी हार झेलनी पड़ी थी। इसमें शामिल शिवसेना (उबाठा) को 20 सीट पर जीत मिली थी, वहीं कांग्रेस को 16, जबकि शरद पवार की राकांपा (एसपी) को 10 सीट से संतोष करना पड़ा था।

भाषा पारुल सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles