भुवनेश्वर, सात अगस्त (भाषा) ओडिशा में एक और छात्रा के आत्मदाह करने पर दुख जताते हुए बीजू जनता दल (बीजद) प्रमुख नवीन पटनायक ने बृहस्पतिवार को इसे राज्य की भाजपा सरकार द्वारा की जा रही ‘‘घोर उपेक्षा’’ का परिणाम करार दिया।
पटनायक ने यह टिप्पणी एक कॉलेज छात्रा का जिक्र करते हुए की, जिसने बुधवार को केंद्रपाड़ा जिले में अपने घर पर कथित तौर पर आत्मदाह कर लिया था। छात्रा को उसके पूर्व पुरुष मित्र ने उसकी अंतरंग तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी दी थी।
छात्रा के पिता ने दावा किया कि उनकी बेटी ने यह कदम उठाया क्योंकि पुलिस ने लगभग छह महीने पहले प्राथमिकी दर्ज करने का उनका अनुरोध स्वीकार करने से इनकार कर दिया था और इसके बजाय पूर्व पुरुष मित्र का मोबाइल फोन नंबर ब्लॉक करने के लिए कहा।
केंद्रपाड़ा के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ कटारिया ने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से आरोपों की जांच करेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री पटनायक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह जानकर बहुत दुख और पीड़ा हुई कि एक बार फिर न्याय की गुहार अनसुनी होने के बाद केंद्रपाड़ा के पट्टामुंडई की एक लड़की ने हताश होकर खुद को आग लगा ली। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं छात्रा के परिवार के साथ हैं। ईश्वर परिवार के सदस्यों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह जानकर बहुत दुख होता है कि एक महीने के भीतर, तीन युवतियों ने बिल्कुल ऐसी ही परिस्थितियों में अपनी जान गंवा दी।’’
पटनायक ने कहा, ‘‘हमारे राज्य की तीन बेटियां दिन-दहाड़े इसलिए मर गईं क्योंकि उदासीन प्रशासन उनकी चीखें नहीं सुन सका। राज्य भर में महिलाओं के खिलाफ ऐसे कई जघन्य अपराध लगभग रोजाना हो रहे हैं।’’
उन्होंने यह भी पूछा कि राज्य की भाजपा सरकार की नींद खुलने से पहले और कितनी चिताएं जलेंगी।
पटनायक ने ओडिशा की मोहन चरण माझी सरकार से सवाल किया, ‘‘और कितनी माताओं को अपनी बेटियों की अस्थियां उठानी पड़ेंगी जिसके बाद भाजपा सरकार कदम उठाएगी ? यह राज्य की भाजपा सरकार द्वारा की जा रही घोर उपेक्षा का परिणाम है।’’
भाषा सुभाष वैभव
वैभव