31 C
Jaipur
Thursday, September 4, 2025

दलीप ट्रॉफी में उत्तर क्षेत्र की कप्तानी करेंगे गिल

Newsदलीप ट्रॉफी में उत्तर क्षेत्र की कप्तानी करेंगे गिल

नयी दिल्ली, सात अगस्त (भाषा) भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को बृहस्पतिवार को 28 अगस्त से शुरू हो रहे दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिये उत्तर क्षेत्र का कप्तान बनाया गया है ।

गिल की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला 2 . 2 से ड्रॉ कराई । रोहित शर्मा के संन्यास के बाद टेस्ट कप्तानी संभालने वाले 24 वर्ष के गिल ने श्रृंखला में 754 रन बनाये ।

उत्तर क्षेत्र का सामना 28 अगस्त को दलीप ट्रॉफी के पहले मैच में पूर्वी क्षेत्र से होगा । फाइनल 11 सितंबर को खेला जायेगा जबकि भारतीय टीम 10 सितंबर से यूएई में एशिया कप खेलेगी ।

भारत को एशिया कप में पहला मैच दस सितंबर को दुबई में यूएई से खेलना है । पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला 14 सितंबर को खेला जायेगा ।

गिल, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा अगर एशिया कप के लिये चुने जाते हैं तो चयनकर्ताओं ने शुभमन रोहिल्ला, गुरनूर बरार और अनुल ठकराल को बैकअप में रखा है ।

उत्तर क्षेत्र टीम :

शुभमन गिल (कप्तान), अंकित कुमार, शुभम खजूरिया, आयुष बडोनी, यश ढुल, अंकित कलसी, निशांत सिंधू, साहिल लोटरा, मयंक डागर, युधवीर सिंह, चरक, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अंशुल कम्बोज, आकिब नबी, कन्हैया वाधवान ।

भाषा मोना

मोना

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles