20.5 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

एलआईसी का शुद्ध लाभ जून तिमाही में पांच प्रतिशत बढ़कर 10,987 करोड़ रुपये पर

Newsएलआईसी का शुद्ध लाभ जून तिमाही में पांच प्रतिशत बढ़कर 10,987 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, सात अगस्त (भाषा) देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी का चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में शुद्ध लाभ सालाना आधार पर पांच प्रतिशत बढ़कर 10,987 करोड़ रुपये हो गया।

सरकारी स्वामित्व वाली भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को अप्रैल-जून, 2025 तिमाही के इस वित्तीय नतीजे की सूचना दी।

कंपनी ने एक साल पहले की समान तिमाही में 10,461 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

एलआईसी ने कहा कि जून तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 2,22,864 करोड़ रुपये हो गई जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 2,10,910 करोड़ रुपये थी।

समीक्षाधीन तिमाही में नई पॉलिसी का प्रीमियम बढ़कर 7,525 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 7,470 करोड़ रुपये था।

बीमा कंपनी ने पुरानी पॉलिसी के नवीकरण प्रीमियम से 59,885 करोड़ रुपये कमाये, जबकि साल भर पहले यह 56,429 करोड़ रुपये था।

आलोच्य तिमाही में एलआईसी की निवेश से शुद्ध आय बढ़कर 1,02,930 करोड़ रुपये हो गई जबकि पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून अवधि में यह 96,183 करोड़ रुपये थी।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles