27 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

एनईसी ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में विकास परियोजनाओं के लिए 11.31 करोड़ रुपये जारी किए

Newsएनईसी ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में विकास परियोजनाओं के लिए 11.31 करोड़ रुपये जारी किए

शिलांग, सात अगस्त (भाषा) पूर्वोत्तर परिषद (एनईसी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने इस साल जुलाई के दौरान मेघालय और सिक्किम समेत पूर्वोत्तर क्षेत्र में विकास परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए विभिन्न केंद्रीय एवं क्षेत्रीय एजेंसियों के लिए 11.31 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि जारी की है।

एनईसी के एक बयान में कहा गया है कि यह धनराशि कृषि, पर्यटन, स्वास्थ्य अवसंरचना, मानव संसाधन विकास और सांस्कृतिक संरक्षण जैसे क्षेत्रों में विभिन्न पहलों के लिए आवंटित की गई है।

बयान में कहा गया है कि क्षेत्र में कीवी के बाग लगाने के लिए 2.09 करोड़ रुपये जारी किए गए, जबकि वाणिज्यिक बांस के बागानों को बढ़ावा देने के लिए 1.81 करोड़ रुपये मंजूर किए गए।

असम, मणिपुर और मेघालय में खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना के लिए 1.28 करोड़ रुपये की राशि निर्धारित की गई।

भाषा जोहेब सुरेश

सुरेश

See also  मांग बढ़ने से अधिकांश तेल-तिलहन कीमतों में सुधार

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles