चेन्नई, सात अगसत (भाषा ) भारत का अभियान एशियाई सर्फिंग चैम्पियनशिप के ओपन महिला वर्ग में खत्म हो गया जब कमली मूर्ति और सृष्टि सेल्वम अपने अपने मुकाबले हार गए ।
कमली ने 5 . 57 अंक बनाये और तीसरी हीट के तीसरे दौर में जापान की सुमोमो सातो और चीन की सिकि यांग के बाद तीसरे स्थान पर रही ।
दूसरी हीट के तीसरे दौर में सृष्टि थाईलैंड की इसाबेल हिग्स, ताइपै की वान यू चेन और फिलीपींस की निल्बी ब्लांकाडा के बाद चौथे स्थान पर रही ।
शीर्ष दो सर्फर सीधे क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगे जबकि आखिरी दो स्पर्धा से बाहर हो गए ।
इससे पहले ओपन महिला रेपेशॉज के दूसरे दौर में भारत की उम्मीदें जगी थी जब सृष्टि और कमली इसके जरिये तीसरे दौर में पहुंचीं । सुगर शांति पहले ही दौर से बाहर हो गई ।
अंडर 18 वर्ग में भारत के प्रहलाद श्रीराम तीसरे दौर में पहुंच गए ।
भाषा मोना
मोना