नयी दिल्ली, सात अगस्त (भाषा) हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बृहस्पतिवार को शेयर बिक्री के अंतिम दिन 300.61 गुना अभिदान मिला।
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 130 करोड़ रुपये के आईपीओ को 1,60,43,046 शेयरों के मुकाबले 4,82,27,45,343 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।
गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से में 447.32 गुना अभिदान प्राप्त हुआ, जबकि पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए निर्धारित कोटा को 420.57 गुना अभिदान मिला। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से में 155.58 गुना अभिदान प्राप्त हुआ।
हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने सोमवार को एचडीएफसी बैंक और अबन्स फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड सहित एंकर निवेशकों से 23.40 करोड़ रुपये जुटाए।
आईपीओ का मूल्य दायरा 65-70 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
यह आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 1.39 करोड़ शेयरों के नए निर्गम (कुल 97.52 करोड़ रुपये) और 46.4 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (32.48 करोड़ रुपये) का मिश्रण है।
वर्ष 1995 में स्थापित, हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचआईएल) टोलवे संग्रह, ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) परियोजनाओं और रियल एस्टेट विकास में लगी हुई है।
इंदौर स्थित यह कंपनी सड़कों, राजमार्गों, पुलों और आवासीय परियोजनाओं के निर्माण और रखरखाव में विशेषज्ञता रखती है।
कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय