25.4 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

निर्वाचन अधिकारी अपनी गलती के लिए मुझे दोषी ठहरा रहे हैं: तेजस्वी ने दो ईपीआईसी के मुद्दे पर कहा

Newsनिर्वाचन अधिकारी अपनी गलती के लिए मुझे दोषी ठहरा रहे हैं: तेजस्वी ने दो ईपीआईसी के मुद्दे पर कहा

पटना, सात अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को यहां निर्वाचन अधिकारियों पर आरोप लगाया कि उन्होंने दो ईपीआईसी (मतदाता फोटो पहचान पत्र) नंबर रखने के लिए नोटिस भेजकर ‘‘खुद की गलती के लिए उन्हें दोषी ठहरा रहे हैं।’’

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने यह भी दावा किया कि पिछले सप्ताह भेजे गए नोटिस का ‘‘एक अच्छा जवाब’’ तैयार किया जा रहा है, जिससे ‘‘उनके पास कहने के लिए कुछ नहीं बचेगा।’’

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, ‘‘मुझे निर्वाचन आयोग से नहीं, बल्कि पटना जिला प्रशासन से नोटिस मिला है। एक अच्छा जवाब तैयार किया जा रहा है और जवाब मिलने पर उनके पास कहने के लिए कुछ नहीं बचेगा। वे अपनी गलती के लिए मुझे दोषी ठहरा रहे हैं। अगर मेरे नाम पर दो ईपीआईसी नंबर जारी किए गए हैं तो यह किसकी गलती है? आखिरकार, मैं एक ही जगह वोट डालता रहा हूं।’’

पिछले सप्ताह उन्होंने मसौदा मतदाता सूची में अपने ईपीआईसी नंबर को ऑनलाइन ढूंढने की कोशिश की थी, जिसका परिणाम ‘‘कोई रिकॉर्ड नहीं मिला’’ आया।

तेजस्वी ने दावा किया कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत प्रकाशित मसौदा सूची में वरिष्ठ नौकरशाहों समेत कई अन्य धनी लोगों के नाम काट दिए गए हैं। उन्होंने व्यापक स्तर पर की जा रही इस कवायद की प्रभावशीलता पर गंभीर संदेह जताया। राजद नेता ने आरोप लगाया कि यह ‘‘राज्य में अगले कुछ महीनों में होने वाले विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ भाजपा नीत राजग को मदद पहुंचाने का प्रयास है।’’

See also  "ईडी ने 900 करोड़ की साइबर धोखाधड़ी मामले में चीनी नागरिक समेत कई ठिकानों पर मारा छापा"

पटना जिला प्रशासन ने तेजस्वी के आरोपों का खंडन करते हुए मसौदा मतदाता सूची के एक हिस्से का स्क्रीनशॉट साझा किया था, जिसमें उनके साथ-साथ उनके पिता और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के नाम और तस्वीरें भी देखी जा सकती थीं।

हालांकि, तेजस्वी अपनी बात पर अड़े रहे और निर्वाचन अधिकारियों पर ‘‘उनका ईपीआईसी नंबर बदलने’’ का आरोप लगाया, जबकि सत्तारूढ़ राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) ने मांग की कि राजद नेता के पास दो मतदाता पहचान पत्र होने के कारण उन पर मुकदमा चलाया जाए।

पटना के जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि उनके रिकॉर्ड में जो ईपीआईसी नंबर है, वह ‘‘वही है जो विपक्ष के नेता ने 2020 के चुनावों में अपने हलफनामे में बताया था।’’

इसके बाद, पटना (सदर) के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) ने एक पत्र जारी कर राजद नेता से उस मतदाता पहचान पत्र को ‘‘गहन जांच के लिए सौंपने’’ को कहा, जो ‘‘आधिकारिक रूप से जारी नहीं किया गया था।’’

पटना(सदर) एसडीएम दीघा विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी भी हैं, जहां तेजस्वी और उनके परिवार के सदस्य मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं।

राजद नेता लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आवास पर विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन ( इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस ) की बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली रवाना होने से पहले यहां हवाई अड्डा पर पत्रकारों से बात कर रहे थे।

तेजस्वी ने बैठक के बारे में कहा, ‘‘हमारे पास चर्चा के लिए कई मुद्दे हैं। देश कई संकटों का सामना कर रहा है। (अमेरिकी राष्ट्रपति) डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने देश के खिलाफ टैरिफ को लेकर एक आक्रामक रुख अपनाया है और नरेन्द्र मोदी सरकार इस पर गहरी चुप्पी साधे हुए है।’’

See also  मंत्री कोकाटे का सिर्फ विभाग बदलने से फडणवीस सरकार की छवि नहीं बचेगी: राउत

उन्होंने प्रधानमंत्री पर कमजोर होने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि टैरिफ (शुल्क) को 50 प्रतिशत तक बढ़ाए जाने पर जरा सा भी विरोध नहीं जताया गया।

राजद नेता ने आरोप लगाया कि ट्रंप ने कम से कम 28 बार दावा किया है कि उन्होंने मध्यस्थता करके भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम कराया और इस दावे का कोई खंडन नहीं किया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘और इसके बावजूद ये नेता विश्व गुरु होने का दावा करते हुए बिहार आने का दुस्साहस करेंगे।’’

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए ‘इंडिया’ गठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार माने जा रहे तेजस्वी ने इस बात को खारिज कर दिया कि राजग ने कुछ दिन पहले संसदीय दल की बैठक आयोजित कर बढ़त हासिल कर ली है।

राजद नेता ने कहा, ‘‘सीटों का बंटवारा संसद भवन के अंदर तय होने वाली चीज नहीं है।’’

राघोपुर से दो बार के विधायक ने विवादों में रहे पूर्व विधायक अनंत सिंह के इस दावे का भी माखौल उड़ाया कि अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली जद(यू) उन्हें राजद नेता के खिलाफ मैदान में उतारती है, तो वह तेजस्वी की ‘‘जमानत जब्त’’ करवा देंगे।

तेजस्वी ने कटाक्ष किया, ‘‘हमारी पार्टी के प्रवक्ता बंटू सिंह इस तरह की बात का जवाब देने के लिए सही व्यक्ति हैं।’’

बंटू सिंह गैंगस्टर से नेता बने अनंत सिंह के करीबी सहयोगी रह चुके हैं, जिन्होंने जद(यू) और राजद के टिकट पर और बतौर निर्दलीय भी कई बार मोकामा का विधानसभा में प्रतिनिधित्व किया है।

भाषा सुभाष धीरज

धीरज

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles