27.3 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

सब्जियों की कीमतों में गिरावट से जुलाई में घर का बना खाना सस्ता हुआ

Newsसब्जियों की कीमतों में गिरावट से जुलाई में घर का बना खाना सस्ता हुआ

मुंबई, सात अगस्त (भाषा) सब्जियों की कीमतें कुछ कम होने के कारण जुलाई में घर पर बने शाकाहारी के साथ-साथ मांसाहारी भोजन की औसत लागत में कमी आई है। बृहस्पतिवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

क्रिसिल इंटेलिजेंस की रोटी-चावल दर रिपोर्ट के अनुसार, शाकाहारी थाली की कीमत सालाना आधार पर 14 प्रतिशत घटकर 28.1 रुपये रह गई, जो पहले 32.6 रुपये थी। हालांकि, मासिक आधार पर इसमें चार प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि जून में यह 27.1 रुपये थी।

मांसाहारी भोजन की कीमतें सालाना आधार पर 13 प्रतिशत और मासिक आधार पर दो प्रतिशत घटकर 53.5 रुपये प्रति प्लेट रह गईं।

इसके निदेशक, पुशन शर्मा ने कहा, ‘‘निकट भविष्य में, टमाटर की कीमतों के ऊंचे आधार के कारण थाली की कीमतें सालाना आधार पर कम रहने की उम्मीद है। दालों के अनुमानित अधिक उत्पादन से भी कीमतों में नरमी आने की संभावना है।’’

हालांकि, शर्मा ने कहा कि गिरावट सीमित रह सकती है क्योंकि आलू और प्याज की कीमतें आगे भी स्थिर रहने की उम्मीद है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि शाकाहारी थाली की कीमतों में टमाटर, प्याज और आलू की कीमतों में भारी गिरावट के कारण आई है।

इसके अलावा, दालों की कीमतों में सालाना आधार पर14 प्रतिशत की गिरावट आई है, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में अधिक उत्पादन और स्टॉक के स्तर के कारण है, और चावल की कीमतों में भी चार प्रतिशत की कमी आई है।

रिपोर्ट कहती है कि टमाटर की कीमतों में 31 प्रतिशत और आलू और प्याज की कीमतों में मामूली वृद्धि के कारण शाकाहारी भोजन की कीमतें मासिक आधार पर बढ़ी हैं।

See also  बिरला ने राहुल और अखिलेश से अपने नेताओं को समझाने को कहा

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि मांसाहारी भोजन के मामले में, सब्जियों की कम कीमतों और ब्रॉयलर की कीमतों में सालाना आधार पर 12 प्रतिशत और मासिक आधार पर नौ प्रतिशत की गिरावट ने मदद की।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles