21.3 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

निर्वाचन आयोग और भाजपा ‘चुनावी घोटाले’ में शामिल : संजय सिंह

Newsनिर्वाचन आयोग और भाजपा ‘चुनावी घोटाले’ में शामिल : संजय सिंह

नयी दिल्ली, सात अगस्त (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग (ईसी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ‘चुनावी घोटाले’ में शामिल हैं।

उन्होंने दावा किया कि लोकतंत्र को बचाने का अब एकमात्र तरीका जन आंदोलन है।

सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा किए गए खुलासे के बाद अब जन आंदोलन के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है।

उन्होंने यह प्रतिक्रिया राहुल गांधी द्वारा लोकसभा चुनाव से संबंधित एक विश्लेषण के हवाले से लगाए गए आरोपों के बाद दी।

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने वर्ष 2024 के आम चुनावों से कर्नाटक के एक लोकसभा क्षेत्र के आंकड़ों के विश्लेषण करते हुए आरोप लगाया था कि निर्वाचन आयोग भाजपा के साथ मिलकर ‘मतों की चोरी’ के लिए साठगांठ कर रहा है और उन्होंने इसे संविधान के खिलाफ ‘अपराध’ कहा था।

सिंह ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल द्वारा लोगों के लिए किए गए अच्छे काम के बावजूद आप को ‘घोटाले’ के जरिए दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने दिखाया कि किस तरह कई मतदाता मंत्रियों के पते पर पंजीकृत थे और भाजपा कार्यकर्ता आप समर्थकों के वोट कटवा रहे थे, लेकिन निर्वाचन आयोग ने हमारी बात नहीं सुनी।’’

आप नेता ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा यह खुलासा किए जाने के बाद कि लोग एक से अधिक मतदान केंद्रों पर पंजीकृत थे और विभिन्न राज्यों में मतदान कर रहे थे, यह चुनावों को बेकार बना देता है।

संजय सिंह ने कहा कि यदि लोगों को अपने मताधिकार और लोकतंत्र को बचाना है तो उन्हें सड़कों पर उतरना होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘अब केवल जन आंदोलन ही रास्ता बचता है।’’

भाषा राखी अविनाश

अविनाश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles