नयी दिल्ली, सात अगस्त (भाषा) इटर्नल (पूर्व में जोमैटो) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) दीपिंदर गोयल ने बृहस्पतिवार को कहा कि वैश्विक शक्तियां भारत को तब तक धमकाती रहेंगी जब तक वह अपनी किस्मत खुद नहीं लिखता।
उन्होंने यह बात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारतीय वस्तुओं पर शुल्क बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने के एक दिन बाद कही है।
गोयल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा है कि भारत को ‘खतरे’ और ‘शुल्क’ के बीच सामूहिक रूप से दुनिया की ‘सबसे बेबाक महाशक्ति’ बनने का फैसला करना चाहिए।
उन्होंने लिखा है, ‘‘हर कुछ वर्षों में, दुनिया हमें हमारी जगह की याद दिलाती है। यहां एक खतरा, वहां एक शुल्क। लेकिन संदेश एक ही है… अपनी सीमा में रहो, भारत। वैश्विक शक्तियां हमें तब तक धमकाती रहेंगी जब तक हम अपना भाग्य अपने हाथों से नहीं लिखते। और ऐसा करने का एकमात्र तरीका यह है कि हम अर्थव्यवस्था में, प्रौद्योगिकी में, रक्षा में, और सबसे महत्वपूर्ण, महत्वाकांक्षा के स्तर पर सामूहिक रूप से दुनिया की सबसे बड़ी और बेबाक महाशक्ति बनने का फैसला करें।’’
इटर्नल के सीईओ ने कहा, ‘‘इसके अलावा और कोई रास्ता नहीं है।’’
भाषा रमण अजय
अजय