लखनऊ, सात अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने तीन नये निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना की मंजूरी प्रदान की है। एक सरकारी बयान में इसकी जानकारी दी गयी है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को मंत्रिपरिषद की बैठक में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई।
बयान में उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने बताया कैबिनेट बैठक में प्रदेश में तीन नए निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना को भी सैद्धांतिक सहमति दी गई।
उच्च शिक्षा मंत्री उपाध्याय ने बताया कि यह निर्णय प्रदेश में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार, वैश्विक अवसरों की उपलब्धता और शिक्षा के क्षेत्र में निजी सहभागिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लिये गये हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को वैश्विक मंच पर प्रतिस्पर्धा हेतु सक्षम बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
भाषा जफर नोमान रंजन
रंजन