26.6 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

खाटूश्यामजी को मिलेगी सीधी रेल कनेक्टिविटी, मंदिर से मात्र 1.5 किमी दूर बनेगा स्टेशन

Newsखाटूश्यामजी को मिलेगी सीधी रेल कनेक्टिविटी, मंदिर से मात्र 1.5 किमी दूर बनेगा स्टेशन

खाटूश्याम (सीकर) में रेलवे कनेक्टिविटी का काम शुरू हो गया है। रींगस-खाटूश्यामजी (17.49 किमी) नई रेललाइन परियोजना पर करीब 254 करोड़ रुपए खर्च होंगे, जिसमें वर्ष 2025-26 के लिए 43 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है, जिसमें अब 115 हेक्टेयर जमीन ली जाएगी।

खाटूश्यामजी थीम पर बनेगा आधुनिक स्टेशन, पैदल पहुंचेंगे श्रद्धालु

स्टेशन चारण मैदान से 100 मीटर आगे, केरपुरा-लामियां रोड पर बनाया जाएगा। इसका डिज़ाइन खाटूश्यामजी मंदिर की थीम पर होगा, जिसमें शेखावाटी संस्कृति की पेंटिंग, बड़े बरामदे, फाउंटेन वाला पार्क, पार्किंग, स्टॉल्स और पैसेंजर वेटिंग एरिया जैसी सुविधाएं होंगी। मंदिर से दूरी मात्र 1.5 किमी होने के कारण श्रद्धालु पैदल भी आसानी से पहुंच सकेंगे।

बिना रुके 15-25 मिनट में रींगस से खाटूश्यामजी

इस लाइन पर कोई लेवल क्रॉसिंग नहीं होगी और 8 माइनर व 21 अंडरब्रिज बनाए जाएंगे। रींगस से खाटूश्यामजी के बीच कोई अन्य स्टेशन नहीं होगा, जिससे 15-25 मिनट में यात्रा पूरी हो जाएगी। फिलहाल रींगस स्टेशन पर 70 से अधिक ट्रेनों का ठहराव है, जो देश के कई बड़े शहरों से जुड़ा है।

खाटूश्याम मंदिर में रोजाना करीब 20,000 भक्त दर्शन के लिए आते हैं। वीकेंड, देवउठनी एकादशी और फाल्गुन मेले के समय यह संख्या लाखों में पहुंच जाती है।

यह भी पढ़ेंः- उदयपुर फाइल्स’ रिलीज़: कन्हैयालाल के बेटों की आंखें नम, कहा— अब तक न्याय नहीं मिला

See also  कर्नाटक उच्च न्यायालय ने धर्मस्थल मामले की मीडिया कवरेज पर रोक का आदेश रद्द किया

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles