इटावा (उप्र), आठ अगस्त (भाषा) इटावा में शुक्रवार को छह लेन वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिल्ली से जालौन जा रही एक बस ने दूसरी बस को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे परिचालक की मौत हो गई और चालक घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर सुबह के समय हुई इस घटना में शामिल दोनों बसें निजी बस हैं, जिनमें ‘स्लीपर’ की सुविधा है।
बकेवर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विपिन कुमार मलिक ने बताया कि दिल्ली से कानपुर जा रही बस महेवा में यात्रियों को उतारने के लिए रुकी थी, तभी पीछे से आ रही दिल्ली से जालौन जा रही बस ने तेज गति से बस को टक्कर मार दिया।
टक्कर से जालौन जा रही बस का शीशा टूट गया और चालक रोहित सड़क पर गिर गया। मलिक ने बताया कि उसे गंभीर चोटें आईं, जबकि जालौन जिले के कुठौंद थाना अंतर्गत भदैख गांव निवासी परिचालक दुर्गेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि दोनों बसों में सवार कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं। पुलिस मौके पर पहुंची और औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि राजमार्ग प्राधिकरण की मदद से क्षतिग्रस्त बसों को सड़क से हटाने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया गया, जिससे यातायात बहाल हो गया।
पुलिस ने बताया कि यात्रियों को उनकी यात्रा जारी रखने के लिए अन्य वाहनों में स्थानांतरित कर दिया गया।
भाषा सं आनन्द संतोष
संतोष