नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) दिल्ली उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन (डीएचसीबीए) ने शुक्रवार को सदस्य वकीलों से देश के विभिन्न राज्यों में आई विनाशकारी बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित लोगों की मदद के लिए सहयोग देने का आग्रह किया।
बार एसोसिएशन ने कहा कि वह उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और बिहार सहित कई राज्यों में आई बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं से ‘बहुत दुखी’ है।
एसोसिएशन ने प्रभावित लोगों विशेष रूप से पांच अगस्त को उत्तरकाशी जिले में बादल फटने के बाद आई भीषण बाढ़ के प्रभावितों के प्रति एकजुटता प्रकट की। उत्तरकाशी की घटना में पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 50 से अधिक लोग लापता हैं।
डीएचसीबीए के अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता एन हरिहरन ने एक बयान में कहा, ‘‘हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं इस आपदा से प्रभावित लोगों और समुदायों के साथ हैं। हम अपने सभी सदस्यों और दिल्ली के वकीलों के पूरे समुदाय से आग्रह करते हैं कि वे आगे आएं और राहत कार्य में योगदान दें। आपकी उदारता और समर्थन प्रभावित लोगों की पीड़ा को कम करने में बहुत मददगार साबित होगा।’’
भाषा धीरज दिलीप
दिलीप