23.2 C
Jaipur
Thursday, September 4, 2025

ओडिशा में पुलिस एसआई से जबरन वसूली की कोशिश में तीन लोग गिरफ्तार

Newsओडिशा में पुलिस एसआई से जबरन वसूली की कोशिश में तीन लोग गिरफ्तार

बालासोर, आठ अगस्त (भाषा) ओडिशा के बालासोर जिले में पुलिस के एक उपनिरीक्षक (एसआई) से कथित तौर पर रुपये वसूलने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि यह बृहस्पतिवार रात सादे कपड़े पहनकर मोटरसाइकिल पर सवार उपनिरीक्षक को खैरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बारापाड़ा चक के पास तीनों ने रोक लिया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘सभी आरोपी 35 वर्ष से कम आयु के थे और उन्हें उस व्यक्ति को लूटना बहुत आसान लगा, इसलिए उससे जबरन वसूली करने की कोशिश की गई।’’

अधिकारी ने बताया कि एसआई ने किसी तरह खैरा थाने को सूचित किया और एक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई, जिसके बाद तीनों को मौके पर ही पकड़ लिया गया।

तलाशी लिए जाने पर उनके पास बरामद देशी पिस्तौल जब्त कर ली गई।

पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि सभी आरोपियों के खिलाफ सोरो, खैरा और भुवनेश्वर क्षेत्रों में आपराधिक मामले लंबित हैं।

भाषा यासिर रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles