(फाइल फोटो के साथ)
गुवाहाटी, नौ अगस्त (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को राज्य की महिलाओं को सशक्त बनाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा कि यह अवसर विश्वास और सुरक्षा के बंधन की याद दिलाता है जो रिश्तों को परिभाषित करता है।
शर्मा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर, मैं सभी भाइयों और बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह पवित्र त्योहार हमें प्रेम, विश्वास और सुरक्षा के अटूट बंधन की याद दिलाता है जो हमारे रिश्तों को परिभाषित करता है। असम की मेरी बहनो, मैं हमेशा आपके साथ खड़ा रहूंगा और हर कदम पर आपकी रक्षा तथा सशक्तीकरण करूंगा।’’
भाषा नेत्रपाल राजकुमार
राजकुमार