29.7 C
Jaipur
Friday, August 29, 2025

कांग्रेस ने केरल सरकार से अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन के कथित आरोप पर स्पष्टीकरण मांगा

Newsकांग्रेस ने केरल सरकार से अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन के कथित आरोप पर स्पष्टीकरण मांगा

तिरुवनंतपुरम, नौ अगस्त (भाषा) विपक्षी दल कांग्रेस ने शनिवार को केरल सरकार से मांग की कि वह अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन (एएफए) के उस कथित आरोप पर अपना पक्ष स्पष्ट करे जिसमें कहा गया है कि वर्ल्ड चैंपियन टीम की केरल यात्रा सरकार द्वारा अनुबंध नियमों का उल्लंघन किये जाने के कारण रद्द कर दी गई।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सनी जोसेफ और कांग्रेस के लोकसभा सदस्य शफी परम्बिल ने राज्य की वामपंथी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘‘लियोनेल मेसी गायब हैं।’’ उन्होंने प्रशासन से इस पूरे मामले पर जवाब मांगा है।

जोसेफ ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘राज्य सरकार को इस मामले में जवाब देना चाहिए क्योंकि उसी पर आरोप लग रहे हैं। लाखों रुपये पहले ही खर्च हो चुके हैं। अब तो खुद एएफए ने स्थिति स्पष्ट कर दी है। राज्य की जनता को सच्चाई जानने का अधिकार है।’’

इसी तरह का विचार रखते हुए, परम्बिल ने कहा, ‘‘राज्य सरकार अर्जेंटीना फुटबॉल टीम को लाने का श्रेय लेने की कोशिश कर रही थी। उसने लोगों को धोखा दिया। अब, एएफए ने खुद स्पष्ट कर दिया है कि राज्य सरकार ने अनुबंध का उल्लंघन किया है।’’

सांसद ने कहा कि पिनराई विजयन सरकार को इस मामले में अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए और स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि प्रशासन को फुटबॉल प्रशंसकों के मेस्सी और अर्जेंटीना टीम के प्रति प्यार और प्रशंसा का ‘राजनीतिक दुरुपयोग’ नहीं करना चाहिए।

कांग्रेस की यह तीखी आलोचना उन खबरों के बीच आई है जिनमें कहा गया है कि अर्जेंटीना टीम से जुड़े एक प्रमुख अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि केरल सरकार ने अनुबंध के नियमों का उल्लंघन किया है।

See also  Why India Loves Rummy: A Look into the Country's Undying Love for the Classic Card Game

इस सप्ताह की शुरुआत में, राज्य के खेल मंत्री वी. अब्दुरहीमान ने स्पष्ट कर दिया था कि मेसी के नेतृत्व वाली टीम केरल का दौरा नहीं करेगी।

मंत्री ने पहले कहा था कि अर्जेंटीना की टीम सरकार की घोषणा के अनुसार राज्य का दौरा करेगी और प्रायोजक ने पहले ही मैच फीस का भुगतान कर दिया है।

हालांकि, उन्होंने चार अगस्त को कहा कि विदेशी टीम ने उन्हें सूचित किया कि उन्हें इस साल अक्टूबर में राज्य का दौरा करने में दिक्कतें आ रही हैं, लेकिन प्रायोजक ने जवाब दिया कि ‘‘हमारी केवल अक्टूबर में ही दौरा करने में रुचि है।’’

भाषा खारी राजकुमार

राजकुमार

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles