23.2 C
Jaipur
Thursday, September 4, 2025

झारखंड में दो मालगाड़ियां पटरी से उतरीं, ट्रेन सेवाएं प्रभावित

Newsझारखंड में दो मालगाड़ियां पटरी से उतरीं, ट्रेन सेवाएं प्रभावित

(तस्वीरों के साथ)

जमशेदपुर, नौ अगस्त (भाषा) झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में चांडिल के पास शनिवार तड़के दो मालगाड़ियों के 20 से अधिक डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे दक्षिण पूर्व रेलवे के चांडिल-टाटानगर खंड के बीच ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि मालगाड़ी के पटरी से उतरने की इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

अधिकारी ने पहले बताया था कि एक मालवाहक रेलगाड़ी पटरी से उतर गयी थी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक (आद्रा मंडल) विकास कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण चांडिल के आसपास ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं।

उन्होंने कहा कि ट्रेन सेवा बहाल करने का काम जारी है और विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक ने बताया कि कई रेलगाड़ियों का या तो मार्ग बदल दिया गया है या उन्हें बीच में ही रोक दिया गया है या रद्द कर दिया गया है।

रेलवे के एक बयान में कहा गया है कि पटना-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस, टाटा-कटिहार एक्सप्रेस (अप और डाउन), टाटा-आरा एक्सप्रेस शनिवार को रद्द रहेंगी।

इसमें कहा गया है कि भुवनेश्वर-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (संबलपुर के रास्ते) को झारसुगुड़ा-राउरकेला-नुआगांव-हटिया-बोकारो स्टील सिटी-राजाबेरा के रास्ते चलाया जा रहा है, जबकि भुवनेश्वर-नयी दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस को हिजिली-मोदीनगर-आद्रा-भोजुडीह-गोमो के रास्ते चलाया जाएगा।

टाटा-आसनसोल और टाटा-हटिया समेत तीन यात्री मेमू ट्रेन आज रद्द रहेंगी।

बयान में कहा गया है कि चांडिल-कांद्रा के बीच फंसी एलटीटी-हावड़ा एक्सप्रेस का मार्ग छोटा कर दिया जाएगा और उसे टाटा-खड़गपुर-हावड़ा के रास्ते चलाया जाएगा।

भाषा राजकुमार पवनेश

पवनेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles