मुंबई, नौ अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र में बीड पुलिस ने 2017 में स्कूल से लापता हुए एक छात्र को अपने परिवार से मिलाया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि राजू काकासाहेब माली 16 साल की उम्र में लापता हो गया था और उसका पता नहीं चल पाया था।
उन्होंने बताया कि उसके माता-पिता उस समय कर्नाटक में गन्ना मजदूर थे। तब अशिक्षित होने के कारण माता-पिता पुलिस से संपर्क नहीं कर सके।
अधिकारी ने बताया, ‘राजू नलवंडी के संगमेश्वर विद्यालय में दसवीं कक्षा में पढ़ता था। दिसंबर 2017 में एक दिन वह स्कूल से निकला और घर नहीं लौटा। 2023 में उसकी मां ने बीड के पिंपलनेर थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था।’
अधिकारी ने कहा, ‘उप निरीक्षक पल्लवी जाधव के नेतृत्व में हमारी जांच में पता चला कि जिस समय वह लापता हुआ था, तब वह एक शिक्षक के घर में रह रहा था। जाधव ने राजू के माता-पिता, दोस्तों और इस शिक्षक से भी मुलाकात की।’
अधिकारी ने बताया कि उन्होंने पुलिस अधीक्षक नवनीत कवत को अपनी बात बताई और जिला पुलिस ने तकनीकी जानकारी की मदद से राजू को पुणे में ढूंढ निकाला। उन्होंने बताया कि राजू को एसपी कार्यालय में उसके माता-पिता से मिलवाया गया।
भाषा
शुभम पवनेश
पवनेश